Youtube se paisa kaise kamaye | Youtube Channel kaise banaye


Youtube se paisa kaise kamaye| youtube Channel kaise banaye

यूट्यूब से पैसा कैसे कमायें ? Youtube Channel कैसे बनायें ? youtube पर video कैसे Upload करें ? यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कौन - कौन सी चीज की जरूरत होती है ? youtube पर पैसे कैसे मिलते हैं ?आज इस पोस्ट में इन सभी सवालों का उत्तर दिया जायेगा
Youtube pr paise kaise milte hain| Youtube pr paise kaise kamayen
Youtube se paisa kaise kamaye


आज हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या भी बहुत हो गयी है और उन सभी लोगों के मन में एक सवाल आता है internet se online paisa kaise kamaye वैसे तो बहुत तरीके हैं इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लेकिन आज हमारे पोस्ट है कि youtube se paisa kaise kamaye नमस्कार दोस्तों मैं हूँ प्रिंस और आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग  Smart Tech में मेरे बारे में अगर पूरी जानकारी चाहिए तो About Us Button पर Click कीजिए

Youtube Channel kaise banaye


दोस्तों Youtube Channel बनाने के लिए आपको सबसे पहले Gmail Account की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास Gmail Account पहले से है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो बना लें बहुत आसान है Gmail Account बनाना बड़ी आसानी से बन जायेगा इसके बाद आपको नीचे दिए गए Step को Follow करना है

Step No.1 अपने Computer या laptop के ब्राउज़र में Type कीजिए यूट्यूब कुछ ऐसे परिणाम मिलेंगे जहाँ तीर का निशान दिखाया गया है वहाँ क्लिक कीजिए




Step No. 2 जब आप youtube.com पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे यूट्यूब की website पर पहुँच जायेंगे इसके बाद दिखाए गए तीर के निशान पर क्लिक कीजिए



Step No.3 फिर आपको screenshot में दिखाए गए पेज पर पहुँच जायेंगे उसके बाद आप अपने Channel का नाम डाल दीजिए जो डालना चाहते हैं इन सभी Step को Follow करने के बाद आपका  Youtube Channel बनकर तैयार है अब आप जिस Topic पर वीडियो Upload करना चाहते हैं वो कर सकते हैं


Youtube पर Video Upload कैसे  करें

Youtube Channel पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको अपने चुने गए Topic से Related कुछ अच्छे keywords और Tag की जरूरत होगी पहले आप उन्हें अपने Notepad में Save कर लें क्योंकि Video Upload करते समय उनकी आवश्यकता पड़ेगी इसके बाद आप अपनी Video को अच्छी Quality में जैसे (1080p ,360p,144p ) Record करें उसके बाद वीडियो की अच्छी Editing करें जिससे लोगों को आपकी वीडियो देखने में बोरियत महसूस ना हो Voice Quality का विशेष ध्यान रखें इन सब चीजों को करने के बाद नीचे दिए गए Steps को Follow करें

Step No. 1 youtube की website पर जायें और screenshot में दिखाये गये तीर के निशान पर Click करें


Step No.2 Upload Button पर Click करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा Upload File के button पर Click करें और जो अपने Video 
Record की है उसे Select करें


Step No. 3 Video select करने के बाद Video से Related एक अच्छा सा Title डालें उसके बाद Discription section में जाकर एक सुंदर और आकर्षित Discription लिखें अब जो आपने Notepad में Keyword save किये हैं keyword Section में  उन्हें Paste करें इन सभी चीजों को पूरा करने के बाद Video Upload कर दें अब आपकी वीडियो आपके Youtube Channel पर Upload हो गयी है

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए क्या चाहिए


यूट्यूब वीडियो Record करने के लिए आपके पास एक Camera होना चाहिए या वो नहीं है तो आप video अपने फ़ोन से भी Record कर सकते हो और एक PC या laptop अगर ये भी नहीं है तो एक Android Phone और एक Internet Connection बस इसके बाद आप तैयार हो वीडियो Record करने के लिए और यूट्यूब पर वीडियो Upload करने के लिए

इसे भी पढ़ें - Video editing Softwere| video editor | kinemaster app Download Read More

Youtube se paisa kaise kamaye

यूट्यूब से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत तरीके हैं पर आज में इस पोस्ट में केवल 3 तरीकों के बारे में बताऊँगा जिससे आप भी फिर यूट्यूब से पैसा कमा पाओगे

1. Adsence

Adsenece से पैसा अधिकतर यूटूबर कमाते हैं क्योंकि Adsence एक advertisement Company है जिससे Approval कराके Youtuber अपने Channel पर Add लगाते हैं और उन के Channel पर लगे Adds से उनकी Earning होती है

2.  Affiliate Marketing

अगर किसी कारण से आपका channel Adsence से Approval नहीं हो पाता है तो आप Affiliate Markering के जरिये Youtube se paise कमा  सकते  हो  आप अपने channel पर product का Review करके उसके बारे में बताकर अपने Affliate link को Discription में डालकर पैसे कमा सकते हो

3.  Ebook Sell करके

अगर आप किसी भी Course के बारे में जानते हैं तो उस Course की Ebook बनाकर अपने youtube Channel पर उसका Review करके उसे sell कर सकते हैं |
आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से काफी मदत मिली होगी अगर आपको पोस्ट पसंद आयी है तो कृपया इसे शेयर कीजिए अगर कोई शिकायत या सुझाब हो तो हमें Comment में बतायें आगे किस Topic पर पोस्ट चाहते हो ये भी Comment में बतायें |
धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ