How to Impress Girl on a WhatsApp Chat

 

How to Impress Girl on a WhatsApp Chat 

ऐसे कई married couples हैं जो chatting पर मिलें। Chatting के माध्यम से ही एक-दूसरे के दिल में उतर गए और जी रहे हैं अपनी "happy married life for ever and ever ..." आपका भी कुछ ऐसा ही इरादा है तो Tips on How to impress a girl on chat in Hindi आपके लिए मददगार साबित होगा ।

How to Impress Girl on a WhatsApp Chat


Chating पर अच्छी-अच्छी बात करो मज़ाक करो या प्यार करो सब की शुरुआत होती है आपकी प्रोफाइल या वॉट्सएप डीपी से सबसे पहले अपनी प्रोफ़ाइल को आकर्षक बनाएँ


Profile And Status

Chanting WhatsApp पर हो या Facebook पर या सहारा लेना पड़े Insta का लड़की जब ही आपसे बात करेगी जब उसे आप अलग दिखोगे थोड़े से केयरिंग दिखोगे "Attrective Whatsapp DP" और Unique Status हो तो किसी लड़की के दिल में उतरना थोड़ा आसान होगा।

Intresting बनाएँ chat

Chatting अगर Interesting Topics पर हो तो घंटों चलती है और बोरिंग होने लगे तो Keypad पर उंगलियों की रफ़्तार धीमी पड़ जाती है और Hello ,Hii से कहानी शुरू होती है और Bye पर सिमट जाती है इसलिए हमेशा Chatting को Intresting बनाने की कोशिश करें

ज़रा इन उदहारण पर ध्यान दें


1. She-kaise Ho

He- Single Hu 


2. she-kya kar rahe ho

he- mai to ghumne nikla tha par kho gya hu

she- kha kho gaye ho

he- apke khayalo me


3. he-gudmrng

she–abhi to sham ho rahi hai

he–but jaha tum ho waha to subha ho rahi hai

she-acha ji kaha hu me

he–mere dil me


4. she-ap kya karte ho

he–mai apke msg ka wait krta hu


5. she-kya kar rahe ho,

he-Intezar kar raha tha koi tara tute aur aapke Liye wish mang lu


जब इस तरह Chat Intresting बनाने की कोशश करोगे तो लड़की के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहेगी और वह तुम्हारी Chat को याद करती रहेगी और जब याद हद से ज़्यादा करने लगेगी तो एक दिन बोल ही देखी कि में आपके बिना रह नहीं सकती।

Video Call

जब तक वह पूरी तरह से आपके साथ comfortable न हो Video chat के लिए approach न करें । यह offer अगर लड़की ख़ुद देती है तो स्वीकार करने में हर्ज नहीं है । Video Chat करते वक़्त अपने camera के lens को देखें, जिससे उसे एहसास होगा कि आपकी नज़रें सिर्फ़ उसकी आँखों को देख रही हैं न कि उसके शरीर को और जब आप लड़की की आंखों में देखोगे तो उसे आपकी Loyalty का एहसास होगा।

Suitable Time

गलत समय पर Intresting Message भी Useless हो जाते हैं इसलिए Messaging का सिलसिला आगे बढ़ाने से पहले इतना ज़रूर जान लें कि वह कब सोने जाती है कब खाना खाती है और किस वक़्त फ्री होती है और हमेशा फ्री टाइम पर ही Message करें इससे वह आपकी बातों को ठीक से सुन भी पायेगी और समझ भी पायेगी।

Keep Patience

WhatsApp पर Chatting तो शुरू हो गई घंटों बात भी होने लगी लेकिन आपके Message करने पर तुरंत Repply ना मिले तो परेशान ना हों ना उसे बार-बार Message करके परेशान करें हो सकता है उस वक़्त वह किसी काम में व्यस्त हो।

Last Seen: Now

जब बातें घंटों तक होने लगती हैं तो Whatsapp का Online Status भी पूरे दिन शो होता रहता है आपका दिल चाहता है बस उसी से बात होती रहे क्या कर रही होगी? कब Message करेगी? इसी इंतज़ार में आप वॉट्सएप बार-बार खोलते बन्द करते रहते हैं जिससे आपका ऑनलाइन स्टेटस हमेशा Availabe Show होता है। इंसान का nature है कि जो चीजें उसके लिए जितनी कम available रहती हैं उसका महत्त्व उतना ही अधिक होता है इसलिए हमेशा ऑनलाइन रहने से बचें ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ