What is Digital marketing
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है?डिजिटल कैसे कर रहा है ग्रोथ जैसे सभी सवालों के जबाव मिलेंगे साथ ही साथ आज हम आपको बताएँगे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को फ्री मैं कैसे करें सर्टिफिकेट के साथ तो देखते रहिये हमारी इस पोस्ट को नमस्कार दोस्तों मैं हुँ प्रिंस और आपका स्वागत हमारे ब्लॉग Smart Tech मैं दोस्तों आज हम बात करेंगे डिजिटल मार्केटिंग क्या है? ये क्यों जरूरी है और किस कोर्स को करने के बाद कैसा हो सकता है हमरा फ्यूचर तो जान लेते हैँ दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग क्या है?![]() |
डिजिटल मार्केटिंग क्या है |
What is Digital marketing?|डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शब्द डिजिटल जिसका शाब्दिक अर्थ है अंकीय क्रय विक्रय तथा दूसरा शब्द marketing का शाब्दिक अर्थ है विपणन (बाजार ) अर्थात " अंकीय क्रय विक्रय के माध्यम से कम समय मैं तेजी से होने वाला बाजार (विपणन )digital marketing कहलाता है " यदि हम साधारण भाषा मैं इसे समझें तो ऑनलाइन अर्थात internet के माध्यम से होने वाले बाज़ार को ही हम डिजिटल मार्केटिंग भी कह सकते हैँ या फिर इसे online marketing भी कह सकते हैँ अब बात करें कि ये क्यों जरूरी है तो अब जान भी लेते हैँ डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है?डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है?
दोस्तों आने वाले समय मैं सभी काम डिजिटल हो जायेंगे और क्योंकि आज हर व्यक्ति के पास smartphone है या फिर हम मान भी ले कि हर व्यक्ति के पास नहीं तो लगभग 75% लोगों के पास तो smartphone है ही और वो हर व्यक्ति internet से जुडा हुआ है और आज कल netpack भी बहुत सस्ता है जिससे लोगों को internet की कोई समस्या भी नहीं होती और वो internet या social media से आसानी से जुडा रहते हैँ अब आप सोचोगे कि इससे डिजिटल मार्केटिंग का क्या सम्बन्ध है तो मैं आपको इस टॉपिक से थोड़ा हटाके केबल मार्केटिंग की ओर लेके चलता हुँ ओर बाद मैं बताऊंगा डिजिटल marketing के बारे मैं दोस्तों हम मार्केटिंग मैं क्या होता था कि हम अपने फ़ोन से या फिर किसी ऐसे स्थान पर जहाँ अधिक लोगों की भीड़ हो वहां अपने एम्प्लोयी को भेजकर अपने प्रोडक्ट का टेम्पलेट्स के माध्यम से advitesment करवाते थे ओर जिसमे खर्चा भी अधिक आता था लेकिन डिजिटल मार्केटिंग माध्यम मैं ऐसा नहीं होता है यहाँ फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे social media प्लेटफॉर्म या websites, blog या फिर application पर अपने प्रोडक्ट का advitiesment करवा सकते हैँ ओर जिसमे खर्चा भी कम आता है ओर हम इसमें मैं ये भी पता कर सकते हैँ किस प्लेटफॉर्म से हमारे प्रोडक्ट ज्यादा बिक रहे हैँ ओर किस प्लेटफॉर्म पर कम जिसकी मदद से हम अपने प्रोडक्ट का advitiesment सही प्लेटफॉर्म पर करते हैँ जिससे हमारे प्रोडक्ट भी अधिक बिकते हैँ ओर पैसा भी कम खर्च होता है इसिलए हमारे लिए डिजिटल मार्केटिंग जरूरी है अब आपको ये तो समझ मैं आ गया होगा अब बात कर लेते हैँ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फ्री मैं कैसे करें इस बारे मैं
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फ्री मैं कैसे करें ?
दोस्तों google ने एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसके द्वारा आप फ्री मैं डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैँ ओर इसका आपको Google की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जिसे आप किसी भी डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी कंपनी मैं जॉब पाने के लिए लगा सकते हैँ आपको मैं नीचे लिंक दे दूंगा आप वहां जाकर इस कोर्स मैं फ्री मैं कर सकते हैँ
Link -:https://learndigital.withgoogle.com/digitalgarage
क्या होगा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने से फ्यूचर
दोस्तों आने वाले समय मैं इस कोर्स की बहुत मांग होंगी क्योंकि हर कंपनी अपने product को बेकने के लिए Digital marketing ka प्रयोग कर रही है जिसके कारण इस कोर्स की वैल्यू बढ़ गयी है आगे की पोस्ट मैं हम इसके पार्ट्स के बारे मैं चर्चा करेंगेधन्यवाद