What is Intraday Trading / क्या होता है Intraday Trading | Share Market Basic


What is Intraday Trading / क्या होता है Intraday Trading  | Share Market Basic 

शेयर मार्केट नाम सुनते ही लोगों को लगता है "रिस्क" और रिस्क कोई भी लेना नहीं चाहता लेकिन मेरे दोस्त एक बात मैं आज आपको बता दूं बिना रिस्क लिए आप कभी भी ज्यादा प्रॉफिट नहीं कमा सकते , आपको क्या लगता है हवाईजहाज (Aeroplane) सबसे ज्यादा (Safe) सुरक्षित कहां होता है होता है जमीन पर लेकिन वह जब तक जमीन पर रहेगा उसकी कोई वैल्यू नहीं है ठीक वैसे ही (Ship) पानी के किनारे खड़ा रहेगा पानी के अंदर नहीं जायेगा तब तक उसकी भी कोई वैल्यू नहीं है अर्थात् यदि आपको अपनी वैल्यू बढ़ानी है तो Safe zone को छोड़ना पड़ेगा क्योंकि Safe zone में रहकर न ना Aeroplane की वैल्यू है ना Ship की और ना आपकी तो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रिंस है और स्वागत है फिर से एक नए और धमाकेदार ब्लॉग में आज हम सीखने वाले हैं Intraday Trading के बारे में , क्या होता है Intraday Trading , हम कैसे इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं सब कुछ जानेंगे Step by Step 

what is intraday trading-how to invest in intraday trading क्या होता है Intraday Trading  | Share Market Basic Intraday Trading में इन्वेस्ट कहां करें
image credit : Trade Smart

What is Intraday Trading / क्या होता है Intraday Trading 

Intraday नाम से ही पता चल रहा है " दिन के अंदर " पर दिन के अंदर क्या ? बताता हूं इसका सीधा सा मतलब है " शेयर को जिस दिन खरीदा है,उसी दिन उस शेयर को बेच देना ही Intraday Trading कहलाता है " शेयर को एक ट्रेडिंग सेशन के अंदर खरीदा जाता है और उसी ट्रेडिंग सेशन के अंदर बेचना होता है अगर आप शेयर को उसी ट्रेडिंग सेशन के अंदर नहीं बेच पाते हो तो वो खुद व खुद बिच जाता है चाहें फिर आपको उससे मुनाफा हो या फिर घाटा हो ये ट्रेडिंग सेशन सुबह 9:30 से शुरू होता है और शाम को 3:30 तक चलता है इसी दौरान आपको शेयर को खरीदना और बेचना होता है एक उदहारण से और अच्छे से समझाता हूं | 

उदहारण/ Example - 

मान लीजिए आपने 100 शेयर किसी भी XYZ कंपनी के 400 रुपए/शेयर के भाव से खरीदे ट्रेडिंग सेशन के स्टार्ट होते ही यानी की 9:30 के बाद फिर ट्रेडिंग सेशन के खतम होते होते उसी शेयर की कीमत हो गई 440 रुपए और आपने उसी टाइम शेयर को बेच दिया यानी की अब आपको 40 रुपए/शेयर का मुनाफा मिला ठीक वैसे ही अगर उस शेयर की वैल्यू घटकर 360 रह जाती तो ठीक आपको 40रुपए / शेयर का घाटा होता आशा है आपको Intraday का Concept इस Example से बढ़ी आसानी से समझ आ गया होगा अब बात करते हैं Intraday में इन्वेस्ट कहां करें और कैसे करें यही जानकारी आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो वीडियो पर क्लिक कर सकते है और यदि वीडियो पसंद आए तो चैनल सब्सक्राइब जरूर करें । 





Intraday Trading में इन्वेस्ट कहां करें ? 

देखिए बदलते युग के दौर में सब कुछ पहले से बिल्कुल बदल गया है अब आपको ना कहीं जाने की जरूरत है ना पेपर वर्क की और ना ही पैसा खर्च करने की सब कुछ आप घर बैठे अपने फोन से ही कर सकते हैं ( Work From Home ) आपको कई सारे ऐप्स Intraday Trading करने का मौका देते हैं आप उन्हें डाउनलोड करके उन पर अकाउंट बनाकर पैसा Investment कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं नीचे डाउनलोड बटन है सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें । 

1 करोड़ से ज्यादा लोगों के विश्वास , 10 सालों के अनुभव और रतन टाटा जी द्वारा प्रोत्साहित "स्टॉक ब्रोकिंग ऐप" को यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो अभी डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और आज ही शुरू करें अपनी "Investment Journey"  Download

 Download Now

Intraday Trading में Investment कैसे करें ?

आशा है अब तक आपने Upstox App को डाउनलोड कर लिया होगा और अभी तक नहीं किया तो Download कर लो अब आपको इस एप पर साइन अप करना है और अपना डीमैट अकाउंट खोलना है क्योंकि बिना डीमैट अकाउंट के आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते कुछ ही सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं और फिर भी आपको ना समझ आए कैसे क्या करना है तो आप यूट्यूब पर "How To Open Demat Account On Upstox" लिखकर Youtube/यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं आपको कई ऐसी वीडियो मिल जाएंगी जो आपकी इस समस्या को भी मिनटों में सुलझा देंगी अब अकाउंट बनने के बाद बारी है इन्वेस्ट करने की लेकिन अपने पैसे को इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों को भी ध्यान में रखें 

इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों को भी ध्यान में रखें

शेयर मार्केट में हजारों स्टॉक हैं जिससे ट्रेडर्स अच्छा रिटर्न हंसिल कर सकते हैं लेकिन जब हम बात Intraday Trading में इन्वेस्टमेंट की करते हैं तो यहां अच्छे स्टॉक का चुनाव करना बहुत महत्व रखता है तो आइए इन बातों को जान लें ताकि जब आप इन्वेस्ट करें तो आपको मुनाफा ही मुनाफा हो 

1. मार्केट के ट्रेंड को पहचानें और जिस हिसाब का मार्केट में ट्रेंड चल रहा है उस हिसाब से स्टॉक का चयन करें ।
2. हमेशा लिक्विड स्टॉक में अपने पैसे को इन्वेस्ट करें ।
3. पूर्व ट्रेंड पर ज्यादा ध्यान ना दें जो ट्रेंड वर्तमान में मार्केट में चल रहा है उस पर फोकस करें ।
4. ऐसी कंपनी के स्टॉक को वरीयता दें जिस कंपनी की ज्यादा जानकारी पारदर्शी रूप से पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हो। 

तो इन सभी बातों को ध्यान में रखकर अपने पैसे को इन्वेस्ट करें और मुनाफा कमाएं आशा है आपको लेख पसंद आया होगा और यदि पसंद आया है तो आप इसे शेयर जरूर करें लगातार इन्वेटमेंट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ मिलता हूं फिर किसी पोस्ट में फिर किसी कमाल के टॉपिक के साथ तब तक मुझे दें इजाज़त आपका दिल से बहुत बहुत धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ