How to invest Your money | अपने पैसे को इन्वेस्ट कैसे करें?

इस पोस्ट मैं हम बात करेंगे कि अपने पैसे को इन्वेस्ट कैसे करें और अपने फ्यूचर को सिक्योर कैसे करें नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिंस और आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग  ||Smart Tech || दोस्तों हम अपने ब्लॉग पर हमेशा लीगल नॉलेज ही आपको प्रोवाइड करते हैँ और हमेशा यही कोशिश करते हैँ कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आपका फायदा हो और आप खुश रहें दोस्तों नई नई जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और पोस्ट को लाइक करना और शेयर करना ना भूलें आज हम आपको ऐसे  तरीके बताएँगे जहाँ आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करके पैसे को कर सकते हैँ डबल और कर सकते हैँ अपना फ्यूचर सिक्योर
How to invest your money |अपने पैसे को इन्वेस्ट कैसे करें  | Fixed Deposit Account क्या है इसके क्या फायदे हैँ
How to invest Your money

Fixed Deposit Account होता क्या है ? इसके क्या फायदे हैँ - 


सबसे पहले हम जानेंगे सबसे सरल  और आसान तरीका जो करदेगा आपके पैसे को डबल यदि आप भी चाहते हैँ अपने पैसे को डबल करना तो आपको (FD) Fixed Deposit कर देना चाहिए अब आपके भी मन मैं कई सवाल आये होंगे कि Fixed Deposit account होता क्या है? इसमें इन्वेस्ट कैसे करते हैँ? इसमें इंट्रेस्ट (ब्याज ) कितना मिलता हैँ इसके क्या फायदे हैँ तो ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको इसी पोस्ट मैं मिलेंगे तो बस पढ़ते रहिये हमारी पोस्ट तो सबसे पहले जान लेते है Fixed Deposit Account होता क्या है ?  इसके क्या फायदे हैँ  -


Fixed Deposit Account होता क्या है ? इसके क्या फायदे
हैँ

इसे समझना बहुत ही आसान है और इसमें पैसे इन्वेस्ट करना है और भी सरल अगर हम इसे साधारण भाषा मैं समझें तो हम Fixed Deposit यानि निश्चित धन राशि को निश्चित समय के लिए इन्वेस्ट करना Fixed Deposit कहलाता है जिसमें हमें ब्याज भी अच्छा खासा मिल जाता है यदि हम एक साधारण Saving Account और Fixed Deposit Account की तुलना करें तो हमें saving Account मैं 2% या 3% ब्याज मिलता है जबकि हम Fixed Deposit Account मैं हमें 7% से 8% ब्याज मिलता है तो ये काफ़ी अच्छा तरीका हो सकता है अपने पैसे को इन्वेस्ट करने का अब हम इसके फायदे के बारे मैं बात कर लेते हैँ

इसके क्या फायदे हैँ 


 1.इसमें पैसे इन्वेस्ट करने के बाद यदि आपको निश्चित समय से पहले पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप इसमें से आसानी से अपने पैसे को निकल सकते हैँ
 2. आप अपने निश्चित समय के पूरा होने पर इसे renew भी कर सकते जिससे आपको अच्छा फायदा होगा
 3.Fixed Deposit करने से आपका पैसा बिना किसी रिस्क के सिक्योर हो जाता है

यदि आप  जानना चाहते हैँ कि Fixed Deposit account ओपन कैसे करें इसके बारे मैं पूरी details तो हमें कमेंट मैं जरूर बतायें हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करेंगे और ऐसे लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे ब्लॉग Follow  करना ना भूलें
धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ