Best Earning App in india | Best Earning App | Meesho App Review in Hindi

Best Earning App in india | Best Earning App | Meesho App Review in Hindi 

नमस्कार दोस्तों सबसे पहले आप सभी को Karwachauth की हार्दिक शुभकामनायें | मैं हुँ Prince और अगर आप कुछ अच्छा पढ़ रहे हैं तो आप Smart Tech पढ़ रहें हैं आज की Post कमाल की है क्योंकि Diwali आने वाली है और Shoping list भी तैयार पर इन सबके लिये चाहिये कुछ पैसे और इस समस्या का Solution है इस Post में, तो चलिये पढ़ना शुरू करते हैं | 
Best Earning App Meesho app


दोस्तों आज में आपको Meesho App के बारे में बताने वाला हुँ अगर आप इस Post को पूरा पढ़ते हैं तो आप निश्चित ही पैसे बनाना सीख जायेंगे 

क्योंकि
         "  पैसे वही कमाते हैं जो खून पसीना बहाते हैं 
             पैसे वही बनाते हैं जो पैसे से काम कराते हैं  "

दोस्तों आज में इस Post में वो तरीका बताऊँगा जिससे आप पैसा बनाना सीखोगे कमाना नहीं क्योंकि अगर मेहनत से पैसा बनता तो आज वो मजदूर सबसे अमीर होते जो 45° तापमान में भी काम करना नहीं छोड़ते | इसलिए Smart Work करो Hard Work नहीं !

Meesho App


Meesho App एक Reselling App है और Reselling E-Commerce का Part है अब Meesho App से पैसे कमाने के लिये आपको Reseller बनना होगा इसके लिये आपको सबसे पहले इस App को Download करना होगा नीचे Download  📥 बटन है Click कीजिए और Download कर लीजिए | रुकिए - रुकिए  पहले पूरी बात तो सुनिए नीचे Refferal Code भी है उसको Copy कीजिए क्योंकि इसे आपको 150 रुपये का फायदा होगा |
Refferal Code = JQMBCPV912


Meesho App पर Accont बनायें 

अब आपको अपने Mobile Number 📱 से Account बनाना है वो कैसे नीचे Image देखिए जब आप Meesho App को Download करके Install कर लेंगे और इसे आपने करेंगे तब आपको Continue का बटन दिखेगा उस और क्लिक कीजिए 
Best Earning App in india | Best Earning App | Meesho App Review in Hindi

Mobile Number से Account बनायें 

अब आपको अपना Mobile Number Fill करना है और उसके बाद Verify के बटन पर Click करना हैं अब आपके पास यानि की आपके Mobile पर एक OTP आएगा उसे फिल करके Continue के बटन पर Click करना है "बधाई हो आप और में एक Reseller बन गए हैं "तो चलिये आगे देखते हैं          

                           
                                                               

अबआपको कुछ ऐसा interface दिखेगा जैसा 
कि Image में दिखाया गया है सबसे लास्ट में आपको कुछ इस तरह का Icon 👴 दिखेगा उस पर Click कीजिए और अपनी सभी पर्सनल Details भर लीजिए जोकि आप आसानी से भर सकते हैं अब आपको Product को Resell करना Start करना है तो चलिये Start करते हैं |


अब आपको आपकी Mobile Screen पर काफी अच्छे अच्छे Products दिख रहे होंगे अब आपको उनमें से एक Product को चुनना है और अपने Whatsapp,Facebook,Instagram,और अन्य Social Media Accounts पर Share करना है तो देर किस बात की जल्दी से Share कीजिए नीचे Video 🎬 दी है 


आप उसे देख सकते हैं और फिर आपके Relatives या Friends के Messages ⏏ आने लगेंगे और अब आपको उनके सवालों का जवाब देना है और साथ Product का Discription और उसका अपनी Commisionको Add करके Price बताना है वो कैसे है ये आप video में देख सकते हैं 

  सोचने योग्य सवाल?? 


अब अगर आपके Friends और Relatives आपको messages नहीं करते हैं तो फिर क्या करेंगे आप? 
ज्यादा मत सोचिये उसका भी जवाब इसी Post में है तो पढ़ते रहिये अब अगर ऐसा होता तो Facebook Marketplace  🏪 का सहारा लेना है और अपने चुने हुए Product को वहाँ List करना है ये बहुत ही सरल है आप आसानी से कर पायेंगे फिर भी कोई प्रॉब्लम आती है तो उसका भी Solution आपको दे दिया जायेगा पर जब आप Comment में बतायेंगे 

ध्यान रखने योग्य बातें 

1.जनाव अपने ज्यादा प्रॉफिट की ना सोचें क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो वो Product जिसे आप दिखाएंगे उसे मेहगा लगने लगेगा और वो नहीं खरीदेगा इसलिए कम Commision Add कीजिए और ज्यादा Product Sell कीजिए 
 2. अच्छे और आकर्षक Product का चयन करें उस बस्तु पर विशेष ध्यान दें जो Trend में चल रहा हो क्योंकि मार्किट में उस Product की ज्यादा मांग होती है 
 3.  अब आपको अपने Customer को फ़ोन करना हैं जिन्होंने आप से Product लिया है और उनके Feedback को प्राप्त करना है अगर उनके Feedback अच्छे आते हैं तो आपको उस Product को दुबारा किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर list करना है इसके लिये अलग से post बनाऊंगा और कम्पलीट Details दुँगा 

दोस्तों कैसी लगी मेरी Post Comment 🗳 में बतायें और अपने दोस्तों को भी Share जरूर करें आपको तो  केवल एक बटन दबाना है पर क्या पता आपके इस दबाये हुए बटन की बजह से किसी की ज़िन्दगी में खुशियाँ आ जायें वो कहते हैं करोगे भला तो होगा भला, Post को like 👍जरूर करें ब्लॉग को पढ़ते रहें हमारा काम है आपको खुश रखना वो हम करते रहेंगे तब तक के खुश रहें फिर मिलेंगे एक अगली Post में नये उत्साह के साथ - धन्यवाद 
                         भारत माता की जय 🇹🇯🇹🇯🇹🇯

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ