Elon Musk slipped to third place in the list of world richest men

 

Elon Musk slipped to third place in the list of world richest men

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं Elon Musk किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं लेकिन फिर भी मैं आपको बता दूं Tesla और SpaceX के Founder और CEO लगातार अपने काम की वजह से सुर्खियों में रहते हैं आपको बता दें 8 जनवरी 2021 को एलन मस्क फोर्ब्स की अरबपति रैंकिंग की लिस्ट पहले नंबर थे यानी कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान पिछले हफ्ते वह इस लिस्ट में पहले स्थान से खिसक कर दूसरे पायदान पर आए थे।

Elon Musk slipped to third place in the list of world richest men
Elon Musk


और अब टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क फोर्ब्स की अरबपति रैंकिंग की लिस्ट में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। Elon Musk की संपत्ति में 6.2 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। उनकी जगह फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस इस सूची में पहले स्थान पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं।

फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद दिन में कई बार यह इंडेक्स अपडेट होता है। ऐसे में नामी लोगों की रैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह से बदलती रहती है। एलन मस्क की कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह से उन्हें लगातार झटके लग रहे हैं। जैसा कि आपने अभी पढ़ा पिछले हफ्ते वह इस लिस्ट में पहले स्थान से खिसक कर दूसरे पायदान पर आए थे। एक दिन पहले स्पेसएक्स के रॉकेट लैंडिंग के दौरान धमाका हो गया था। जिस कारण शेयरों में फिर गिरावट हुई और शेयर में गिरावट की वजह से अब उनकी कुल संपत्ति 150.9 बिलियन डॉलर रह गई है। सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हुए फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट और उनका परिवार है। वह लुइस विटन और मार्क जैकब्स जैसे लगभग 70 प्रख्यात ब्रांडों के मालिक हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ