How to achieve your most ambitious goals in 2022 || New Year Planning-2022

How to achieve your most ambitious goals in 2022 || New Year Planning-2022 ?

New Year Planning -2022



New Year/नया साल- नया जोश नया उत्साह और फिर कर गुजरने की चाह ले ही आई आपको इस पेज पर और अब अगर आ गए हो इस पेज पर तो पूरा पढ़ कर ही जाना इस पोस्ट में आपको 5 ऐसी बातें सीखने को मिलेंगी जो आपके आने वाले नए साल यानि की 2022 को बना देंगी बेहतर और आप भी वो सब हांसिल कर पाओगे जो आप हांसिल करना चाहते हो तो चलिए बताता हूं वो पांच टिप्स ....

Planning 


जाना हो किसी ट्रिप पर या फिर करनी हो शादी की तैयारी या फिर हो बर्थ-डे पार्टी ,प्लानिंग तो हम बहुत पहले से करना शुरू कर देते हैं लेकिन जब बात आती है जिंदगी की रेस में दौड़ने की और अव्वल आने की तो हम Planning करना भूल जाते हैं और यहीं हम सबसे बड़ी गलती करते हैं कहते हैं कि "अगर मंजिल पता हो तो रास्ते तो अपने आप ही मिल जाते हैं लेकिन जब मंजिल का ही नहीं पता तो रास्तों के मिलने का तो जिक्र ही छोड़ दो !! 

मेरी पहली सलाह अपनी आने वाली यानि की नई साल को पूरी तरह प्लान करो एक कॉपी पेन लेकर 2-4 घंटे बैठो और पूरी साल को प्लान करो जैसे कि तुम्हें करना क्या है और तुम कहां पहुंचना चाहते हो और तुम्हें इस साल में क्या क्या करना है ,खुद को कहां देखना चाहते हो इस सब के बारे में आराम से सोचो और पेपर पर लिखो ! चलो पहले लिख लो फिर बढ़ते हैं अगले स्टेप्स की ओर ..

Make a goal


अब जब इतना सब लिख लोगे खुद से बातें कर लोगे तो इतना तो आइडिया हो जायेगा कि तुम क्या क्या चाहते हो और तुम्हारे Next Year यानि कि New Year 2022 के Goals क्या हैं अब जब ये पता चल जाए तो उन सब को लिख लो अब जब लिखोगे तो एक लम्बी से लिस्ट तैयार हो जायेगी क्योंकि चाहते हम बहुत कुछ हैं मिले या ना मिले ये बाद की बात है !

New Year Planning -2022



अब जब लिस्ट तैयार कर लोगे तो उसे फिर दो तरफ की Category में बांट लो कुछ तुम्हारी Wishes होंगी और कुछ तुम्हारे Goals होंगे अब जब दो Category में उन्हें बांट लोगे तो जो तुम्हारे Goals हैं उन्हें बड़ा बड़ा लिख लो बोल्ड कर दो लाल , हरे ,नीले रंगों से सजा दो थोड़ा क्रिएटिव करो कुछ जब ये सब कर लो तो अब आ जाओ तीसरे स्टेप्स पर 

Identify Your Right Goal 


अब कुछ Goals की क्रिएटिव सी लिस्ट तैयार हो जायेगी तो अब आपको जरूरत है उन्हें Identify करने की वो आप बहुत आसनी से कर सकते हो !

S.M.A.R.T समझ में आया कुछ 

नहीं आया चलो बताता हूं .....

S Means - Specific 
M Means - Measurable
A Means - Achievable
R Means - Realistic 
T Means - Timely 

ये सफलता को वो सूत्र Formula है जिससे सब कुछ पाया जा सकता है अब इस सूत्र को संक्षेप में समझा देता हूं अगर अच्छे से समझना है तो कमेंट में बता देना 

Goals कुछ भी हो सकता है लेकिन एक आदर्श Goal/लक्ष्य की परिभाषा है 

“जो आपको प्रिय हो आपके लिए विशेष ( Specific) हो Exclusive हो जिसे मापा ( Measure ) जा सके जो वास्तविक (Realistic) हो जिसे पाया (Achieve) जा सके वो भी एक निश्चित समय सीमा (Timely) के अंदर" वही है एक आदर्श लक्ष्य/Goal"

जब इस तरह से अपने Goal को Identify कर लो तो अब है कुछ करने की बारी चलो आओ चौथे स्टेप्स पर 

 Convert Goals into small Task 


अब जब goals तैयार है तो अब बारी है उसे छोटे छोटे Task में तोड़ने की मैंने जैसे शुरू में कहा था मंजिल पता हो तो रास्ते तो खुदबखुद मिल जाते हैं अब जो भी आपका Goal है उसे पाने के लिए उसे छोटे छोटे भागों में बांट लो और जुट जाओ उन छोटे छोटे टास्क्स को पूरा करने में और जब टास्क पूरे होने लगेंगे तो खुशी मिलना शुरू हो जाएगी और एक उम्मीद भी और जैसे जैसे आगे बढ़ते जाओगे वैसे वैसे मंजिल करीब आती जायेगी और तुम्हारी खुशी भी बढ़ती चली जायेगी अब आपको लगेगा ये तो भाषण दे के चुप हो जायेगा बता दो दिया इसने बड़ी आसानी से लेकिन करना इतना सरल नहीं है जितनी आसानी से ये बता रहा है तो इसका भी समाधान है आ जाओ पांचवे स्टेप पर 

Make a habit 


देखो पोस्ट पूरी पढ़ी है तुमने लेकिन अगर अपनी बुरी आदतें नहीं बदलीं तो कुछ नहीं होने वाला बुरी आदतें बदलनी पड़ेगी और अच्छी आदतें धारण करनी पड़ेंगी तो इतना पढ़ लिया है तो अब मुझे आपसे कुछ चाहिए अरे ! पैसे नहीं मांग रहा घबराओ मत बस एक वादा चाहिए वो भी इतना सा कि जो मैं एक आदत बता रहा हूं उस जरूर धारण करोगे और वो आदत है खुद को Daily Review करने की आपने जो भी दिन में किया है उसे आप हर शाम एक कॉपी पर लिखोगे और उस जो आपने डे - प्लान करते टाइम सोचा था वो पूरा कर लिया तो बहुत बहुत बधाई Congratulations और अगर वो जो सोचा था पूरा नहीं हुआ तो खुद से वादा करोगे जो गलती आज मैंने की है वो कल नहीं करुंगा 

”खुद से खुद को बेहतर बनाना है 
जिंदगी को Next level ले जाना है !
करनी है खुद से इतनी मेहनत 
देखे हर सपने को अपना बनाना है !!”

                                           Prince Chandel


आशा है मुझसे किया वादा नहीं तोड़ोगे भटकते हुए मिले थे लेकिन अब साथ नहीं छोड़ोगे जिंदगी में हर सफलता तुम्हारे क़दम चूमे जो तुमने चाहा है वो तुम्हें जरूर मिले हमेशा खुश रहो नया साल एक नई उमंग और ढेर सारी खुशियों के साथ तुम्हारे जीवन में उम्मीद की एक नई किरण लेकर आए इसी आशा के साथ सभी की मेरी तरफ से Happy New Year in Advance हस्ते रहो हंसाते रहो - बहुत बहुत धन्यवाद 

















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ