IPL क्या है , IPL में कितनी Team खेलती हैं सब कुछ हिंदी में


IPL क्या है , IPL में कितनी Team खेलती हैं सब कुछ हिंदी में 

Indian Cricket का अगर किसी को महोत्सव कहा जाता है तो वो है आईपीएल जानेंगे आज सब कुछ IPL के बारे में वो भी सरल और आसान भाषा हिंदी में 

IPL क्या है ?

IPL में कितनी Team खेलती हैं ?

कौन कौन से Team IPL का हिस्सा हैं ?

IPL कब शुरू हुआ ? 

2022 में शामिल हुईं टीम व उनके खिलाड़ी 

IPL क्या है ?  IPL में कितनी Team खेलती हैं ?  कौन कौन से Team IPL का हिस्सा हैं ?  IPL कब शुरू हुआ ?   2022 में शामिल हुईं टीम व उनके खिलाड़ी

IPL क्या है ? 

"IPL Indian Cricket का महाकुंभ" जिसकी फुल फॉर्म है "Indian Premiere League" दरसल ये 20-20 ओवर का खेल है यहां मात्र एक सौ बीस बाल खिलाड़ियों के ज़बरदस्त प्रदर्शन को दर्शाती हैं IPL में विदेशी और देशी दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है उनसे मिलकर टीम बनती है और इन टीमों को बड़े बड़े उद्योगपतियों द्वारा बेहतर से बेहतर खिलाड़ी के चयन से बनाया जाता है 

बड़े बड़े उद्योगपति अपनी अपनी टीम बनाते हैं और ये टीम खिलाड़ियों की बोली लगाकर बनाई जाती है यहां जितने भी देश और विदेश के खिलाड़ी होते हैं उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर बोली लगती है और जिस खिलाड़ी की बोली जो सबसे ज्यादा लगाता है वो खिलाड़ी उसी की टीम में शामिल हो जाता है और इस तरह IPL में टीम बनकर तैयारी होती हैं 

जब आईपीएल में अलग अलग टीम बन जाती हैं तो अब बारी आती है उनके प्रदर्शन को देखने की मैच स्टार्ट किया जाता है सभी टीम अपना अपना प्रदशन दिखाती हैं और इस प्रदर्शन को टीवी पर प्रसारित किया जाता है जिससे बहुत ज्यादा कमाई होती है अब बात करते हैं IPL की शुरुआत कब हुई 


IPL की शुरुआती कब हुई ?

 IPL “इंडियन प्रीमियर लीग” को 2008 में शुरू किया गया था और उसके बाद से हर साल आईपीएल में रोमांच बढ़ता रहा है ये एक ऐसी प्रीमियर लीग है जिसे बड़े लोग चाव से टीवी और Mobile Phones पर देखते हैं और अपना मनरंजन (Entertainment) करते हैं वहीं कुछ यहां अपना पैसा लगाकर मुनाफ़ा भी कमाते हैं 

IPL के नियम के अनुसार कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा 28 और कम से कम 25 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल कर सकती है. जिसमें से 8 खिलाड़ी विदेशी भी शामिल किए जा सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है. और यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा करवाई जाती है और यह एक ऐसी टी-20 टूर्नामेंट है जो दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाती है. और इस टूर्नामेंट का में 8 शहरों की 8 टीमों को शामिल किया जाता है. आईपीएल 2008 में प्रथम विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स थी. 

जैसा कि आपने पढ़ा 8 शहरों से 8 टीमों को शामिल किया जाता है तो जानते हैं उन 8 Teams के बारे में ...

IPl में शामिल टीम / Name Of All IPL Team

1.Chennai Super Kings 

2.Delhi Capitals, 

3.Punjab Kings, 

4.Kolkata Knight Riders, 

5.Mumbai Indians, 

6.Rajasthan Royals, 

7.Royal Challengers Bangalore, 

8.Sunrisers Hyderabad, 

9.Gujarat Titans  

10.Lucknow Super Giants. 

2022 IPL में कुल 10 टीमों को शामिल किया गया है जिसमें 8 पिछली Team's हैं और दो नई Gujarat Titans और Lucknow Super Giants. शामिल की गई हैं। 

अब जान लेते हैं किस टीम में कौन कौन खिलाड़ी शामिल हुआ है 2022 में 

2022 में शामिल हुईं टीम व उनके खिलाड़ी 

Chennai Super Kings : महेंद्र सिंह धोनी,रविन्द्र जडेजा,रुतुराज गायकवाड़,मोईन अली,रॉबिन उथप्पा,ड्वेन ब्रावो,अंबाती रायुडू,दीपक चाहर,सी .हरि निशांत,एन .जगदीशन,केएम आसिफ,तुषार देशपांडे,शिवम दूबे,क्रिस जॉर्डन ,महेश तीक्षान,राजवर्धन हंगारगेकर,सिमरजीत सिंह,डेवॉन कॉन्वे,ड्वाइन प्रिटोरियस,मिशेल सैंटनर,एडम मिल्ने,सुभ्रांतु सेनापति ,मुकेश चौधरी ,प्रशांत सोलंकी,के भगत वर्मा

Delhi Capitals : ऋषभ पंत,पृथ्वी साव,एनरिच नॉर्जे,अक्षर पटेल,डेविड वॉर्नर,मिशेल मार्श, मुस्ताफिजुर रहमान,शार्दुल ठाकुर,कुलदीप यादव, अश्विन हेब्बार,सरफराज खान,कमलेश नागरकोटि, केएस भरत,मनदीप सिंह,खलील अहमद, लुंगीसानी एनगिडी,चेतन साकरिया,यश दुल ,विक्की ओस्तवाल,रिपल पटेल,ललित यादव, रोवमैन पावेल,टिम सिफर्ट,प्रवीण दूबे

Punjab Kings : मयंक अग्रवाल,अर्शदीप सिंह, शिखर धवन,कागिसो रबाडा,जॉनी बेयरस्टो,राहुल चाहर,हरप्रीत बरार,शाहरुख खान,जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह,ईशान पोरेल,लियाम लिविंगस्टन,ओडियन स्मिथ,संदीप शर्मा,राज अंगद बावा,ऋषि धवन,नाथन एलिस,प्रेरक माकंड, अथर्व ताइडे,वैभव अरोड़ा,भानुका राजपक्षा,बैनी हॉवेल,ऋतिक चटर्जी,बलतेज ढांढा,अंश पटेल

Kolkata Knight Riders : रिंकू सिंह,अनुकूल रॉय, एलेक्स हेल्स,रसिख डार,टिम साउदी,बाबा अपराजित,चामिका करुणारत्ने,अभिजीत तोमर, अमन खान,रमेश कुमार,प्रथम सिंह,अशोक शर्मा वेंकटेश अय्यर,सुनील नारायण,वरुण चक्रवर्ती,पैट कमिंस,श्रेयस अय्यर,मोहम्मद नबी,नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स,उमेश यादव,शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन,अजिंक्य रहाणे

Mumbai Indians : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव,कायरन पोलार्ड, ईशान किशन, डेवल्ड ब्रेविस,अनमोलप्रीत सिंह,बासिल थंपी, मुर्गन अश्विन,जयदेव उनादकत,मयंक मार्कंडे, तिलक वर्मा,संजय यादव,जोफ्रा आर्चर,डेनियल सेम्स,टाइमल मिल्स,टिम डेविड,रमनदीप सिंह,आर्यन जुयाल,फैबियन एलन, राइली मेरेडिथ,राहुल बुद्धि,हृतिक शौकीन,मोहम्मद अरशद खान,अर्जुन तेंदुलकर

Rajasthan Royals : संजू सैमसन,जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल,आर . अश्विन,ट्रेंट बोल्ट,स • शिमरॉन हेटमायर,देवदत्त पडिक्कल,प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल,रियान पराग,केसी करिप्पा, जेम्स नीशम,नाथन कूल्टर नाइल,नवदीप सैनी, कुलदीप सेन,करुण नायर,रासी वेन डर डुसां,डेरेल मिशेल,ओबेड मेकॉय,ध्रुव जुरेल,तेज बरोका, कुलदीप यादव,शुभम गरहवाल,अनुनय सिंह

Royal Challengers Bangalore : कर्ण शर्मा विराट कोहली,ग्लेन मैक्सवेल,मोहम्मद सिराज,, एमएलसी महिपाल लोमरोर,फिन एलन,फाफ डु प्लेसिस,शेफर्ड रदरफर्ड,वानिंडु हसरंगा,जेसन बेहरनडर्फ,हर्षल पटेल,सिद्धार्थ कौल,दिनेश कार्तिक,सुयश प्रभुदेसाई,जोश हेजलवुड,लवनीत सिसोदिया,शाहबाज अहमद,चामा मिलिंद अनुज रावत,अनीश्वर गौतम,आकाश दीप,डेविड विली

Sunrisers Hyderabad : श्रेयस गोपाल,जगदीश सुचित,एडिन मार्करम,मार्को येनसन,रोमारियो शेफर्ड,ग्लेन फिलिप्स,केन विलियमसन,उमरान मलिक,अब्दुल समद,वॉशिंग्टन सुंदर,निकोलस पूरन,भुवनेश्वर कुमार,टी . नटराजन,प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी,अभिषेक शर्मा,विष्णु विनोद कार्तिक त्यागी,फजल हक फारुकी,शॉन एबॉट, आर . समर्थ,शशांक सिंह,सौरभ दूबे

Gujarat Titans : हार्दिक पंड्या,राशिद खान, शुभमन गिल,मोहम्मद शमी,आर .साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स,विजय शंकर,जयंत यादव,डेविड मिलर,दर्शन नालकंडे,यश दयाल,जेसन रॉय,मैथ्यू वेड,लॉकी फर्ग्युसन,बी .साई सुदर्शन,गुरकीरत सिंह,अभिनव सदारंगनी,अलजारी जोसफ,राहुल तेवतिया,वरुण एरॉन,प्रदीप सांगवान,नूर अहमद, ऋद्धिमान साहा 

Lucknow Super Giants : कृष्णप्पा गौतम,केएल राहुल,मार्कस स्टॉयनिस,रवि बिश्नोई,क्विंटन डि कॉक,मनीष पांडे,जेसन होल्डर,दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या,मार्क वुड,आवेश खान,अंकित राजपूत दुष्मंता चमीरा,शाहबाज नदीम,मनन वोहरा,एविन लुईस,मोहसिन खान,मयंक यादव, आयुष बडोनी,काइल मेयर्स,करण शर्मा







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ