Bitcoin क्या है ?
बिटकॉइन एक विकेन्द्रीकृत डिजिटल मुद्रा है जिसे किसी केंद्र शाषित बैंक द्वारा संचालित नहीं किया गया है यह एक virtual (आभासी ) मुद्रा है अर्थात ऐसी मुद्रा जिसे ना तो हम छू सकते हैँ और ना ही देख सकते हैँ इसका प्रयोग हम digital लेन - देन अर्थात Internet की सहायता से कर सकते हैँ अब आपके मन मैं भी आये होंगे कई सवाल तो उन तमाम सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट मैं ही मिल जायेगा
Bitcoin का अविष्कार किसने किया ?
दोस्तों bitcoin का अविष्कार ' सातोशी नकामोतो '
नामक अभियंता ने 2008 मैं किया लेकिन इसे 2009 मैं ओपन सोर्स सॉफ्टवेर के रूप मैं जारी किया गया दोस्तों यह मुद्रा पहले तो इतनी प्रचलित नहीं थी लेकिन 2017 के बाद ये मुद्रा काफ़ी प्रचलन मैं हैँ और इसका प्रयोग सभी देशों मैं किया जा रहा है यही कारण है की आज के दौर मैं Bitcoin की कीमत बढ़ती जा रही है.
नामक अभियंता ने 2008 मैं किया लेकिन इसे 2009 मैं ओपन सोर्स सॉफ्टवेर के रूप मैं जारी किया गया दोस्तों यह मुद्रा पहले तो इतनी प्रचलित नहीं थी लेकिन 2017 के बाद ये मुद्रा काफ़ी प्रचलन मैं हैँ और इसका प्रयोग सभी देशों मैं किया जा रहा है यही कारण है की आज के दौर मैं Bitcoin की कीमत बढ़ती जा रही है.
Bitcoin की कीमत कितनी है ?
दोस्तों Bitcoin की कीमत सभी देशों मैं अलग - अलग है जैसे कि अमेरिकी currency डॉलर है और 1$ की कीमत भारत मैं लगभग 65 रूपए है और यह बढ़ती घटती रहती है ठीक उसी प्रकार Bitcoin की कीमत भी बढ़ती घटती रहती है लेकिन यदि हम अभी 1Bitcoin की कीमत जाने तो भारतीय मुद्रा के आधार पर 1 Bitcoin = 2,94,798.04 है लेकिन यहाँ यह ध्यान देने योग्य है कि इसकी कीमत बढ़ती घटती रहती हैBitcoin खरीदने से क्या फायदे हैँ
अब हम इसके फायदे के बारे मैं बात करें तो वैसे तो इसके बहुत से फायदे हैँ लेकिन मैं आपको तीन मुख्य फायदे बताता हुँ1. यदि हम bitcoin से किसी भी बस्तु का लेन - देन करते हैँ तो हमें अतरिक्त शुल्क Extra Charge नहीं देना होगा
2. इसके द्वारा हम व्यापार भी कर सकते हैँ
3. इसकी मदत से हम किसी भी देश मैं लेन - देन कर सकते हैँ
यदि आपके मन मैं अब भी कोई सवाल है तो आप हमें comment मैं बतायें और यदि आप जानना चाहते हैँ की कि Bitcoin से व्यापार कैसे करें तो कमेंट मैं बतायें हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश करेंगे यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो लाइक कीजिए और अपने दोस्तों को शेयर कीजिए और हमारे ब्लॉग को Follow कीजिए