SEO क्या है? ये कैसे काम करता है |
Search Engine Optimaization |
Search Engine क्या है? ये कौन कौन से हैँ?
Search Engine एक web आधारित टूल है जो यूज़र्स को उनके द्वारा search किये जाने वाले Question का या keyword (जिन शब्दों की मदद से हम अपने सवाल का जबाव ढूँढ़ते हैँ )के आधार पर एक सटीक एवं सही उत्तर प्रदान करता है ये सभी search engine आपको अपने PC, Laptop, Tablet,Smartphone पर देखने को मिलेंगे जिनमें Google,Bing,Yahoo,Popular search engine हैँ जिनका लोग लगभग हर इंसान यूज़ करता है
SEO क्या है?
SEO एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से हम अपने Blog या websites को search Engine के First Page पर रैंक करवा सकते हैँ SEO का पूरा नाम Search Engine Optimaization है यदि हम इसे सरल भाषा मैं समझें तो एक ऐसी टेक्निक जिसकी मदद से हम अपने blog पर ट्रैफिक ला सकते हैँ और अपनी websites या blog से अच्छी खासी earning कर सकते हैँSEO कैसे काम करता है
SEO एक Virtual सॉफ्टवेयर या Web Program है जो हमें हमारे सभी सवालों का सही जवाब देने की कोशिस करता है और Google के Algorithm के अनुसार कार्य करता है यदि आसान भाषा मैं समझें तो किसी भी व्यक्ति की पहचान के लिए उसके नाम तथा चहरे का होना आवश्यक है उसी प्रकार अपने blog को रैंक करने के लिएSEO आवश्यक है
SEO के प्रकार
सामान्य तौर पर SEO दो प्रकार का होता हैOn page SEO
Off Page SEO
इन्हें विस्तार से जानने के लिए हमें Comment मैं जरूर बतायें हम इस पर भी हम पोस्ट डाल देंगे यदि आपको कुछ उपयोगी लगा हो तो हमारे blog को Follow करें post को लाइक करें और शेयर करें
0 टिप्पणियाँ