पानी से चलने वाली कार | Amazing Innovation |

 पानी से चलने वाली कार Amazing Innovation

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब हम फिर हाजिर हुऐ हैं एक नई पोस्ट के साथ आज एक ऐसी पोस्ट के बारे में बताएंगे हम जो कि बहुत ही मजेदार होने वाली है इस पोस्ट में  ऐसे Innovation  के बारे में बात की गई है जो कि बहुत ही कमाल का इनोवेशन है और यह नया है दोस्तों जैसा कि आपने Title में पढा होगा जी हां दोस्तों यह बिल्कुल सही बात है  यह कैसे हुआ कहाॅ हुआ ? किस जगह हुआ ? किस सिद्धांत पर हुआ ?  इन सभी बातों को इस पोस्ट में शामिल किया जाएगा

Pani se Chalne wali Car Amazing Innovation , New Car Model


पानी से चलने वाली कार  amazing Innovation

दोस्तों इस कारनामे को IIT Rorki के दो छात्र Akshay जोकि सहारनपुर से हैं और Kartik जोकि मेरठ से हैं इन्होने बहुत छोटी सी उम्र में मात्र 24 - 25 साल की उम्र में भारत को एक नयी पहचान दिलायी है इन्होने बैंगलोर में 35 लोगों की Team बनायी और 10 महीने की मेहनत से Pani Se Chalne Wali Car को बनाया है इन्होने सबसे पहले Electronics Cars को Improve करने के लिए काम किया लेकिन इन्हें बाद में  समझ आया कि Electronic Cars को इम्प्रूव करने से हमारे देश में कोई बदलाव नहीं होगा इसके बाद इन्होने ने Pani se Chalne wali Car को लेकर अपनी journry Start की इन्होने व इनकी टीम ने दिन - रात  मेहनत करके इस car को बनाया है |

किस सिद्धांत( Principle ) पर चलेगी Car

इस कार को एल्युमीनियम (Al) पानी और हवा  तीनों के Combination से चलाया जायेगा|जब एल्युमीनियम पानी से क्रिया करता है तब बिजली बनती है और इनके द्वारा बनी बिजली का उपयोग car को चलाने में किया जायेगा यह Car प्रदूषण रहित होगी
Pani se Chalne wali Car Amazing Innovation, New Car Model , Car Principle


क्या होगी इन कारों का Average और Speed

 इन गाड़ियों को 1000 किलोमीटर चलाने के बाद इनमें एलुमिनियम की एक  प्लेट डलवानी होगी  इस प्लेट को डलवाने में लगभग ₹3000 का खर्च आएगा यह गाड़ी सामान्य गाड़ियों की तरह 80-100 की Speed से दौड़ सकेगी जैसे-जैसे इन गाड़ियों को अपडेट किया जाएगा वैसे-वैसे इन गाड़ियों का Average और Speed इंप्रूव होंगे

क्या फायदे होंगे इन Cars से 

 1. यह Car प्रदूषण रहित होंगी जिससे प्रदूषण होने का खतरा कम हो जायेगा
 2. ये Car deisel और petrol से चलने वाली कारों की अपेछा कम खर्चीली होंगी

दोस्तों आज हमारे देश को Akshay और  Kartik जैसे हजारों युवाओं की जरूरत है जब तक हमारे देश के युवा अपने कार्य के प्रति सक्रीय नहीं होंगे तब तक हमारा देश उन्नति के शिखर को छूने में असमर्थ होगा आज हमारे देश के युवा को कार्तिक और अक्षय से प्रेणना लेनी चाहिए और अपने कार्य के प्रति अपने देश के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए दोस्तों हमेशा की तरह इस बार भी अपना बहुमूल्य समय देने के लिए प्रेम पूर्वक धन्यवाद दोस्तों एक Request और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Share कीजिए जिसके कि हर व्यक्ति अक्षय और कार्तिक की तरह सफल हो सके
धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ