what is the meaning of affiliate marketing in hindi

 What is the meaning of affiliate marketing in hindi  

Affiliate Marketing in Hindi: Affiliate Marketing, Marketing का एक ऐसा ज़रिया है, जिस में कोई व्यक्ति अपने किसी Source, जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या Organization के Products को प्रमोट करता है या Recommend करता है।  इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ Commission देती है। ये Commission हर प्रोडक्ट हर कंपनी के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है कोई कंपनी ज़्यादा Commission दे सकती है कोई कंपनी कम दे सकती है लेकिन पैसा मिलना तय है।

What is the meaning of Affiliate Marketing In Hindi -Scope of affiliate marketing in india Best affiliate programs in india 2020-21-Affiliate Program


How to start Affiliate Marketing

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको एक Source [Blog. website. YouTube Channel. Facebook Page] में से किसी एक Source को चुनना होगा अब जब आप ये तय कर लें कि मुझे किस सोर्स पर काम करना है उसके बाद आपको एक Niche का चयन करना होगा।

अब आपके मन में प्रश्न होगा?

Niche क्या होती है?

Niche का मतलब है मान लीजिए कि आप एक Science के अध्यापक हैं और आपको फिजिक्स पढ़ाने का शौक है या आप किसी स्कूल या कॉलेज में फिजिक्स पढ़ाते हैं तो आपकी जो Niche है वह हुई फिजिक्स।

एक दूसरा उदहारण लेता हूँ आप Digital Marketing के बारे में तो जानते ही होंगे ये एक बहुत बड़ा फील्ड है जिसमें बहुत सारे सब्जेक्ट्स हैं या फिर मैं कहूँ बहुत सारे Topics हैं जैसे SMM, SEO, SEM, Email Marketing, Video Marketing और भी बहुत से लेकिन यदि आप डिजिटल मार्केटिंग के सोशल मीडिया मार्केटिंग में एक्सपर्ट हैं तो आपकी Niche हुई सोशल मीडिया मार्केटिंग अब लोग Niche के भी अलावा Micro Niche पर भी ध्यान देने लगे हैं जैसे कि Digital Marketing का टॉपिक Social Media Marketing और उसका भी टॉपिक Instagram Marketing तो ये होता है Micro Niche .

आशा है Niche और Micro Niche आसानी से समझ आया होगा। लेकिन लोग अक्सर ये सब शुरू करने से पहले Affilate Marekting के Scope के बारे में जानना चाहते हैं शायद आप भी उन में से एक हों और आपका जानना स्वाभाविक है क्योंकि सबको पैसे से काम है और हम सब का किसी भी काम को करने का मन तभी करता है जब हमें अच्छा खासा पैसे मिले तो चलिए जानते हैं...

Scope of affiliate marketing in india

भारत में Affiliate Marketing आज भी नया फील्ड है और हो सकता है बहुत से लोग इस लेख को पढ़ने के बाद ही जानें कि Affiliate Marketing क्या होता है और इससे किस तरह पैसा कमाया जा सकता है दोस्तों 2020 में जब Corona की वज़ह से लॉकडाउन हुआ और लोगों को घरों में बन्द होना पड़ा तब लोगों को ऑनलाइन समान को खरीदने या बेचने के महत्त्व का पता चला तब जाकर लोगों ने ऑनलाइन समान खरीदना शुरू किया और जो ऑनलाइन समान खरीदने का दौर 2027 में आने वाला था वह 7 साल पहले ही Corona की वज़ह से 2020 में ही आ गया। लेकिन समस्या भी बढ़ गई है लोग आसानी से किसी समान पर भरोसा नहीं कर पा रहे उन्हें डर है कि कहीं हम ऐसा समान ना खरीद लें जो दिखने में तो ऑनलाइन अच्छा लगे लेकिन जब हम उसे प्रयोग में लाएँ तो वह जल्दी ना खराब हो जाए या फिर बेकार ना निकले और ऐसी ही बहुत समस्याएँ हैं और इसलिए लोग किसी भी चीज को किसी भी समान को खरीदने से पहले उसे Google पर YouTube पर Search करने लगे हैं और वहाँ से जानकारी मिलने के बाद ही लोग खरीदने के बारे में सोचते हैं अब समस्या ये है कि अभी हर वस्तु के बारे में गूगल या यूट्यूब के पास Information नहीं है या है भी तो पूरी नहीं है और इसलिए जो एफिलिएट मार्केटिंग का जो भविष्य है वह बहुत सुनहरा है

आप यदि आज ही किसी Niche पर काम करना शुरू कर देते हैं तो 100% चांस है कि आप आने वाले अगले 2-3 महीनों में ही अच्छा खासा पैसा कमाने लग जाएँ।

Growth of affiliate marketing in india

जैसा कि मैंने अभी आपको बताया कि Affiliate Marketing का भविष्य सुनहरा है वैसे ही इसकी Growth भी बहुत ज़्यादा है  जैसे–जैसे हमारे देश इंटरनेट के यूजर बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे ई-कॉमर्स भी बढ़ रहा है और ई-कॉमर्स का 20 से 30 परसेंट सेल Affiliate Marketing के द्वारा ही होती है 2016 में Affiliate Marketing 700 करोड़ की इंडस्ट्री थी । 2021 में 6000 करोड़ की होगी इतना बड़ा ग्रोथ आने वाला है आप बताइए कि आप इसका फायदा लेने वाले हैं कि नहीं कमेंट कीजिए

Best affiliate programs in india 2020-21

वैसे तो हजारों Affiliate Program हैं लेकिन मैं आज आपको कुछ ख़ास affiliate programs के बारे में बताता हूँ जैसे कि यदि आप Accessories से जुड़े प्रोडक्ट को Affiliate करना चाहते हैं तो आपके लिए Amzon और Flipkart Affiliate Program अच्छा रहेगा यदि आप यात्रा से जुड़े affiliate Product या Tickets को Affiliate करना। चाहते हैं तो आपके लिए MakeMyTrip या फिर AirBnb ठीक रहेगा या फिर आप Digital Product या Services को-को Affiliate करना चाहते हैं तो आप ClickBank के साथ जा सकते हैं और अधिक जानने के लिए Google करें।

Top earning affiliate marketers

यदि हम बात करें कि सबसे ज़्यादा Affiliate Marketing से कमाने वाला व्यक्ति कौन है तो सबसे पहला नाम आता है Pat Flynn इन्होंने 2008 से Affiliate Marketing करना शुरू किया और आज उनकी इस महीने की कमाई है 53000$ जो कि Indian Currency के हिसाब से ₹3, 816, 000 होते हैं और यदि आप भी मेहनत करते हैं तो आप भी बहुत जल्द इस शिखर पर पहुँच सकते हैं।

Share product and earn money

लोगों को वेबसाइट बनाने से Affiliate Program में रजिस्टर करने से डर लगता है लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा साधन हो जिससे हम इतनी मेहनत करने से बच जाएँ और कोई आसान-सा तरीक़ा मिल जाए तो इसका भी उपाय आज की डेट में मिल जाता है यदि आप Earn Karo नाम की Application को Phone में डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो आप सिम्पल प्रोडक्ट को वॉट्सएप फ़ेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर करके पैसा कमा सकते हैं इस एप्लिकेशन को अभी डाउनलोड करें।

Average salary of affiliate marketer

लोगों का सबसे बड़ा प्रश्न है कि हम Affiliate Marketing से Average कितना सकते हैं तो उनके लिए मेरा जबाव होगा कि आप यदि थोड़ी-सी मेहनत कर लेते हैं तो आप Affiliate Marketing से 1 से 2 लाख रूपये महीने का आसानी से कमा सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

Conclusion

सबसे बड़ी बात इस काम को शुरू करने के लिए ना तो ज़्यादा पैसा चाहिए और ना ही निश्चित समय आप जब चाहें दिन में रात में इस काम को कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

और लास्ट में यही कहना चाहूंगा

कि काम वही करो जिसे करने को दिल चाहे!

पैसा कमाना ज़रूरी है लेकिन Affliate Marketing ही विकल्प नहीं है विकल्प बहुत सारे हैं बस आप अपने काम को लेकर Passionate होने

चाहिए और यदि आपका लिखने मैं इंट्रेस्ट है और आप मार्केटिंग में अपनी रुचि रखते हो तो Affiliate Marketing आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ