Option Trading क्या है , कैसे इन्वेस्ट करें सभी सवालों का जबाव एक ही लेख में

Option Trading क्या है , कैसे इन्वेस्ट करें ? सभी सवालों का जबाव एक ही लेख में 


शेयर मार्केट नाम सुनते ही लोगों को डर लगने लगता है लोगों को लगता है ये एक जुआ (Gambling) है और यहां पैसे डूब जाते हैं बात सही है यहां 90% लोग अपने पैसों को हार जाते हैं लेकिन वहीं 10% लोग यहां मुनाफ़ा कमाते हैं लेकिन ये वो लोग होते हैं जो अपनी Education पर ध्यान देते हैं जिनके Basics , Fundamentals Strong होते है जो लगातार सीखने पर ध्यान देते हैं । यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो ये लेख है आपके लिए इसमें हम आपको बताने वाले हैं Option Trading  के बारे में सब कुछ जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें ! 

Option Trading क्या है , कैसे इन्वेस्ट करें ? सभी सवालों का जबाव एक ही लेख में  Best Example to Understand " Option Trading" call option PUT option


Option Trading क्या है ?


ऑप्शन यानि कि "विकल्प" तो शेयर मार्केट का एक ऐसा माध्यम जहां आपके पास ट्रेडिंग करने के लिए विकल्प होते हैं और इन विकल्पों को ही कहते हैं Call या Put जो लोग पहले से ट्रेडिंग कर रहे है ये वो आसानी से समझ गए होंगे लेकिन जो नहीं करते जिन्होंने कभी नाम भी नहीं सुना जो इस फील्ड में नए हैं उनका क्या ? वो भी आज जान जायेंगे बस लेख पूरा पढ़ें लेकिन पहले ऑप्शन ट्रेडिंग को पहले समझ लेते हैं 

ऑप्शन ट्रेडिंग का सीधा सा मतलब एक Example से समझते हैं मान लीजिए कोई एक ABC Company है जिसके शेयर की Value है आज 200 रुपए अब आपको लगता है कि इस शेयर की वैल्यू अगले हफ़्ते 400 होने वाली है तो आज इसे खरीद लेता हूं और जब अगले हफ्ते इसकी वैल्यू 400 हो जायेगी तो इसे बेच दुंगा लेकिंख फिर आपके मन में सवाल आया अगर इसकी वैल्यू ना बढ़ कर घट गई तो ..... फिर तो मेरे पैसे डूब जायेंगे अब कन्फ्यूज हो जाते हो लूं या ना लूं और यहीं आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करता है "ऑप्शन ट्रेडिंग" वो कैसे ? बताता हूं 

 Best Example to Understand " Option Trading"

अब आपको शेयर खरीदना था तो आप शेयर खरीदने शेयर वाले के पास गए और आपने बोला कि मुझे ABC का कंपनी का शेयर दे दो उसने बोला खरीद लो आपने बोला आज नहीं खरीद दुंगा , तो उसने बोला फिर कब खरीदोगे आपने बोला इसे मैं अगले हफ्ते खरीदुंगा तो शेयर जो बेच रहा था तो उसने बोला तो तब खरीद लेना लेकिन तब आपको ये 200 रुपए में नहीं मिलेगा क्योंकि इसका प्राइस बढ़ या घट भी सकता है और जैसा प्राइस अगले हफ्ते होगा उसी प्राइस पर आपको मिलेगा आपने बोला नहीं मुझे अगले हफ्ते भी 200 रुपए में ही चाहिए शेयर मार्केट वाले ने आपसे बोला वो में नहीं दे सकता उस टाइम जो प्राइस होगा वही मिलेगा फिर आपने एक Deal / Contract किया कि देख भाई तू ये 20 रुपए एक्स्ट्रा पकड़ और अगले हफ्ते मुझे यही शेयर 200 रुपए में दे देना अब शेयर बेचने वाले को 20 रुपए मिल रहे थे तो वो मान गया और वो अगले हफ्ते उस शेयर को 200 रुपए में देने को तैयार हो गया 

अब जैसे ही अगला हफ्ता आया शेयर का पैसा ठीक आपके सोचने के अनुसार बढ़ गया और आपने फिर वो शेयर जैसी आपकी डील हुई थी उसी हिसाब से 200 रुपए में खरीद लिया और Total वो शेयर आपको 220 रुपए में पड़ा क्योंकि और फिर उसे खुद बेच दिया 400 के दाम में बेच दिया जिससे आपको 180 रुपए का फायदा हुआ 

अब मान लीजिए आपके सोचने के अनुसार शेयर के दाम ना बढ़ते और वो 200 से घटकर 100 रुपए रह जाता तो क्या होता बस इतना होता जो आपने 20 रुपए दिए थे उन्हें आप भूल जाते और टोटल आपको 20 रुपए का नुक़सान होता 

अर्थात् ऑप्शन ट्रेडिंग पैसे कमाने का वो माध्यम है जहां आपका Loss यानि कि नुक़सान Fix है और प्रॉफिट अनलिमिटेड है वो कितना भी हो सकता है यहां आप 1000 रुपए इन्वेस्ट करके 10000 रुपए भी आसानी बना सकते हो वो भी कुछ ही समय में 

आशा है ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है आपको बहुत हो आसानी से समझ आ गई होगी अब जैसे कि मैंने शुरुआत में Call/Put दो शब्द बोले थे उनको जान लेते हैं 

Call ऑप्शन क्या होता है ? 


Call Option को हम ( CE ) Call European भी कहते हैं कॉल ऑप्शन पर हम जब ट्रेडिंग करते हैं जब हमें लगता है कि शेयर का प्राइस ऊपर जायेगा उदहारण के तौर पर मान लीजिए किसी कंपनी के शेयर का Price आज 200 रुपए है और आपको लगता है ये 150 तक जाएगा तो आप कॉल ऑप्शन खरीदते हैं और जैसे ही आपने जो शेयर खरीदे हैं उनका Price 150 से ऊपर जाने लगता है वैसे ही आपको प्रॉफिट होने लगता है और ये प्राइस जितना ऊपर जायेगा आपको उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा। 

PUT ऑप्शन क्या होता है ? 


ठीक उसी तरह PUT Option को हम ( PE )Put European भी कहते हैं PUT ऑप्शन को हम जब सेलेक्ट करते हैं या उसपे हम जब ट्रेडिंग करते हैं जब हमें लगता है आज शेयर का प्राइस नीचे जायेगा ठीक उसी तरह जैसे आपने कॉल ऑप्शन का उदहारण समझा था ठीक वैसे ही आपके द्वारा खरीदे गए शेयर की वैल्यू आपके द्वारा सोचे गए प्राइस से नीचे जाने लगती है तो आपको प्रॉफिट होने लगता है और जितनी Value Down चली जायेगी उतना ही आपको प्रॉफिट होगा 

अर्थात यहां शेयर का प्राइस बढ़े या घटे दोनों ही स्तिथि में आप मुनाफ़ा कमा सकते हो बस आपकी Assumption ठीक होनी चाहिए 


अब आपको इतना जानने के बाद लग रहा होगा ये तो एक तुक्के की तरह है कभी लग गया तो पैसा आ आ जायेगा वरना पैसा चला जायेगा, जी बिलकुल सही सोचा आपने ऐसा ही है लेकिन अगर आप ऑप्शन Trading करने की Technical Analysis को सीख लेते हैं तो आप अपने हर तुक्के से पैसा कमा सकते हैं  

अब जान लेते हैं इसे कैसे सीखना है वो भी बताऊंगा थोड़ी देर में लेकिन पहले कुछ और Basics जान लेते हैं 

ऑप्शन ट्रेडिंग में आप कई Particular Stock में इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन Bank Nifty , और Nifty में ट्रेडिंग करना ज्यादा बेहतर होता और लोग इन्ही दोनों में ज्यादातर अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं। 

अब यदि आप Bank Nifty में ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको 25 शेयर का एक लॉट खरीदना होगा क्योंकि यहां आप 25 शेयर से कम नहीं खरीद सकते और यदि आप 25 शेयर से भी ज्यादा शेयर खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको 2 लॉट खरीदनी होंगी यानि कि 50 शेयर 

ठीक वैसे ही यदि आप Nifty में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो यहां भी आप लॉट के हिसाब से शेयर को खरीदेंगे और यहां एक लॉट 50 शेयर का होता है 

तो ये थी बेसिक नॉलेज ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में और अगर आपको इसे एडवांस लेवल पर सीखना है तो आप यूट्यूब/YOUTUBE पर इसे सीख सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं कुछ एडवाइस मेरी तरफ से चाहें तो आप पढ़ सकते हैं 


Advice For Option Trading

 1.बिना सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग ना करें क्योंकि ये बहुत रिस्की है ।

2.ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में ज्यादा टाइम तक Wait ना करें क्योंकि मार्केट Uncertain है यहां कुछ भी हो सकता है अगर प्रॉफिट ठीक ठाक मिल रहा है तो तुरंत शेयर को बेच दें ।

3. शुरुआती समय में ज्यादा पैसा इन्वेस्ट ना करें पहले कम पैसे से शुरुआत करें और धीरे धीरे जैसे जैसे तजुर्बा बढ़ता जाए वैसे वैसे इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते चले जाएं । 

ये थीं मेरी कुछ एडवाइस जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं आपकी ट्रेडिंग Journey लाभदायक हो आप अच्छा मुनाफ़ा कमाएं इसी आशा के साथ में आपसे विदा लेता हूं दीजिए मुझे इजाज़त और हां यदि मेरी बताई गई बातों से भविष्य में आपको फायदा होता है तो पुनः इस लेख पर आकर मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं मुझे अच्छा लगेगा 

धन्यवाद 









 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ