क्या चाय बेचकर 10000 रुपए रोज कमाए जा सकते हैं ? Sales Strategy

क्या चाय बेचकर 10000 रुपए रोज कमाए जा सकते हैं ?

चाय क्या हर धंधे में दिन के 10000 रुपए कमाए जा सकते हैं लेकिंन वास्तविकता में इतना आसान नहीं है लोग एक कैलकुलेशन बता देते हैं कि अगर 5 रुपए के हिसाब से अगर कोई दिन में 2000 चाय बेच देता है तो वो 10000 रुपए कमा लेता है ना कि ( 10000 प्रॉफिट के रूप में ) ये तो विक्रय मूल्य है मान लीजिए आपने 2000 चाय बेच भी दीं और चाय बनने से लेकर उसे बेचने तक आपको 5000 रुपए की लागत आई और आपको जो ( Net Profit ) कुल फायदा हुआ वो हुआ 5000 रुपए क्योंकि चाय का जो विक्रय मूल्य है वो है 10 रुपया । 

tea shop business plan how to increase sales


ये तो एक सामान्य सी कैलकुलेशन है जो हर कोई जानता है लेकिन जो Main Task है वो है 2000 हजार चाय बेच देना । और इसे बेचना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपके पास एक पूरा रोड मैप होना चाहिए एक कारगर स्ट्रेटजी होनी चाहिए |


सही एरिया का चुनाव

सबसे पहले आपको ऐसे एरिया का चुनाव करना है जहां क्लाउड हो अर्थात भीड़ भाड़ वाला इलाका को यदि वहां से 10000 आदमी रोज गुजरते हैं तो आप मानकर चलिए 1000 आदमी चाय खरीद सकते हैं क्योंकि कन्वर्जन रेट हर बिज़नस का On an Average 10% ही होता है यानि कि आपको 20000 चाय बेचनी है तो शुरुआत में आपको ऐसे एरिया का चुनाव करना पड़ेगा जहां से 15000 - 20000 लोग डेली गुजरते हैं

अब ये हर किसी के लिए संभव नहीं है कि हर किसी को ऐसी जगह मिल जाए जहां प्रतिदिन 15000–20000 लोग गुजरते हैं तो अब क्या करें ?

अब क्या करें ?

अब आपको अपने Conversion रेट को बढ़ना होगा जो 10% है उसे बढ़ाकर 20% करना होगा अर्थात अब यदि आपके एरिया से 10000 लोग गुजरेंगे तो उनमें से 2000 लोग चाय ले ही लें अब इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा ।

  • Quality and Taste - 
यदि आपको कन्वर्जन बढ़ाना है तो क्वालिटी और टेस्ट पर ध्यान देना होगा और Unique Taste बनाना होगा जो आपके आस पास किसी के पास ना हो और Taste को बेहतर बनाने के लिए आपको यूट्यूब पे काफ़ी वीडियो मिल जायेंगी जो आपकी टेस्ट को बेहतर बनाने में काफ़ी मदद करेंगी ।


  • Grab Customer Attention (GCA Technique)

मनोरंजन ,स्वच्छता , बैठने की व्यवस्था और आपका व्यवहार ये चार ऐसे फैक्टर हैं जो कस्टमर का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित करेगा जिससे आपका कन्वर्जन रेट बढ़ जायेगा साथ ही आप चाय के साथ शाय का भी इंतजाम कर सकते हैं अर्थात ( बिस्किट,नमकीन , समोसे , ब्रैड पकोड़ा ) इन्हें चाय के साथ लोग पसंद करते हैं इससे आपको दो फायदे होंगे No-1 कस्टमर अट्रैक्शन No-2 Cross Marketing

  • Marketing 

अब आपने अपने प्रोडक्ट को तो बेहतर बना लिया अब आपको जरूरत है मार्केटिग करने की अब मार्केटिंग कई प्रकार से की जा सकती है उदहारण के तौर पर जैसे डायरेक्ट मार्केटिंग , सोशल मीडिया मार्केटिंग , वीडियो मार्केटिंग , ट्रेडिशनल मार्केटिंग अगर इन सब के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप कॉमेंट में बता सकते हैं

इन सभी रणनीतियों को अगर आप फॉलो करते हैं तो अपनी सेल को दो गुना तीन गुना कर सकते हैं और ये सभी प्रकार के व्यापार में कारगर होंगी और इस तरह आप चाय के व्यापार से भी 10000 रुपए प्रतिदिन कमा सकते हैं

आशा है आपको ये लेख उपयोगी लगा होगा इस लेख को पढ़ने के लिए आपका ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ