Windows

header ads

बवासीर ( Piles ) का सिर्फ 1 अचूक इलाज, जरूर जानें बवासीर का रामबाण इलाज

 

 बवासीर का सिर्फ 1 अचूक इलाज, जरूर जानें बवासीर का रामबाण इलाज 

बवासीर जिसे पाईल्स या अर्श रोग भी कहा जाता है बवासीर दो प्रकार की होती है अंदर की और बाहर की बवासीर अंदर की बवासीर में मस्से अंदर  को होते हैं गोल चपटे उभरे हुए मस्से चने - मसूर के दाने के बराबर भी होते हैं कब्ज की वजह से जब अंदर का मस्सा शौच करते समय जोर लगाने पर बाहर आ जाता है तो मरीज दर्द से तड़प उठता है और मस्से छिल जायें तो जख्म हो जाता है बाहर की बवासीर में मस्सा गुदा वाली जगह पर होता है इसमें इतना दर्द नहीं होता कभी-कभी मेथी खाने से खुजली होती है कब्ज होने पर इससे इतना खून आने लगता है कि मरीज खून देखकर घबरा जाता है और चेहरा पीला पड़ जाता है।

piles-treatment-bawaseer-arsh

बवासीर के लक्षण - 

बवासीर से मरीज का हाजमा खराब हो जाता है भूख नहीं लगती कब्ज रहने लगती है पेट में कभी-कभी गैस बनने लगती है मेदा,दिल, जिगर कमजोर हो जाते हैं आमतौर से शारीरिक कमजोरी हो जाती है मरीजों के मुंह पर हल्की सूजन भी आ जाती है।

 बवासीर का इलाज - 

50 ग्राम रीठे लेकर तवे पर रखकर कटोरी से ढक दें और तवे के नीचे आधा घंटा आग जलाए रीठे भस्म हो जाएंगे ठंडा होने पर कटोरी हटाकर बारीक करके रीठे की भस्म 20 ग्राम कत्था सफेद 20 ग्राम कुश्ता फौलाद 3 ग्राम सबको बारीक करके मिला लें वजन खुराक 1 ग्राम सुबह को 1 ग्राम शाम को 20 ग्राम मक्खन में मिलाकर  खाएं ऊपर से ढाई सौ ग्राम (250) दूध पी लिया करें 10-15 दिन खाएं यह बहुत बढ़िया दवा है खूनी बादी बवासीर को दूर करेगी।

 परहेज -

 गुड़, गोश्त ,शराब ,आम , अंगूर ना खाएं कब्ज ना होने दें और नीचे लिखा मरहम मस्सों पर लगाए।

 कब्ज को जड़ से खत्म करने का रामबाण इलाज - :
जानें अभी 

मरहम बवासीर - 

वैसलीन सफेद 50 ग्राम कपूर 6 ग्राम सल्फरडाईजीन तीन गोली बोरिक एसिड 6 ग्राम सबको बारीक करके वैसलीन में मिलाकर रात को सोते समय सुबह शौच जाने से पहलेदिन में एक बार रोजाना उंगली के साथ अंदर-बाहर मस्सों पर लगाएं

खूनी बवासीर का इलाज - 

गेंदे के हरे पत्ते 10 ग्राम काली मिर्च पांच दाने कुंजी मिश्री 10 ग्राम 7 ग्राम पानी से रगड़ छानकर 4 दिन तक एक एक बार पिया करें गर्म चीज ना खाएं और कब्ज ना होने दें

ये सम्पूर्ण जानकारी कुछ किताबों के लेखों और शोधों के आधार पर आपको दी जा रही है इस उपचार को ही अहम भूमिका न दें इस उपचार को आप करते समय पहले चल रही दवाओं को बंद न करें उनका सेवन करते रहें फायदा न मिलने पर डॉक्टर्स से परामर्श लें

सेहत से जुड़ी हर समस्या का समाधान पाने के लिए Follow करें हमेशा की तरह इस बार भी अपना बहुमूल्य समय और प्यार देने के लिए आप सभी का प्रेम पूर्वक धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ